मुझसे झूठ बोल जाता था
कोई बार-बार
था उसकी आँखों में एक सवाल
जो झलकता था बार-बार
वह अपने को कम पाता था बार-बार
डिग्री में, संपदा में, रूप में
झेंपता था बार-बार
कार्यकुशलता ,व्यवहार, तहज़ीब में भी
ओछा हो जाता था बार-बार
मेरे सामने आने में झिझकता था बार-बार
इसीलिए बहाने बनाता था बार-बार
धीरे-धीरे अपनी तारीफ़ों के
पुल बांधने लगा बार-बार
अपनी कमाई को बढ़ा-चढ़ाकर
बताने लगा बार-बार
अपनी साधारण सी बातों की
तारीफ़ करने लगा बार-बार
अपने अमीर रिश्तेदारों को
गिनाने लगा बार-बार
जब हों पाकेट में दस रूपये
तब कहता 'सौ हैं ' बार-बार
मैंने सोचा उन्हें कुंठा से
निकालना होगा एक बार
फिर वे अच्छे होंगे हर बार
मैं हंसकर उनकी बातें सुनती बार-बार
उनकी कमी को ढँकने लगी बार-बार
उनके व्यवहारों की तारीफ़ करने लगी बार-बार
उनकी सुन्दरता को उभारने लगी बार-बार
उनके दस रूपये को हज़ार बताने लगी बार-बार
उनकी हर ज़रूरत को पूरा करने लगी बार-बार
उनकी झेंप मिटती गई बार-बार
अब वे मुस्कुराते हैं बार-बार
झुठ से बचने लगे बार-बार
अब अपने दस रुपयों को दस ही बताते हैं
प्यार से सबको निहारते हैं
ख़ुशी को जी रहे हैं बार-बार!!
प्रतिभा प्रसाद |
कोई बार-बार
था उसकी आँखों में एक सवाल
जो झलकता था बार-बार
वह अपने को कम पाता था बार-बार
डिग्री में, संपदा में, रूप में
झेंपता था बार-बार
कार्यकुशलता ,व्यवहार, तहज़ीब में भी
ओछा हो जाता था बार-बार
मेरे सामने आने में झिझकता था बार-बार
इसीलिए बहाने बनाता था बार-बार
धीरे-धीरे अपनी तारीफ़ों के
पुल बांधने लगा बार-बार
अपनी कमाई को बढ़ा-चढ़ाकर
बताने लगा बार-बार
अपनी साधारण सी बातों की
तारीफ़ करने लगा बार-बार
अपने अमीर रिश्तेदारों को
गिनाने लगा बार-बार
जब हों पाकेट में दस रूपये
तब कहता 'सौ हैं ' बार-बार
मैंने सोचा उन्हें कुंठा से
निकालना होगा एक बार
फिर वे अच्छे होंगे हर बार
मैं हंसकर उनकी बातें सुनती बार-बार
उनकी कमी को ढँकने लगी बार-बार
उनके व्यवहारों की तारीफ़ करने लगी बार-बार
उनकी सुन्दरता को उभारने लगी बार-बार
उनके दस रूपये को हज़ार बताने लगी बार-बार
उनकी हर ज़रूरत को पूरा करने लगी बार-बार
उनकी झेंप मिटती गई बार-बार
अब वे मुस्कुराते हैं बार-बार
झुठ से बचने लगे बार-बार
अब अपने दस रुपयों को दस ही बताते हैं
प्यार से सबको निहारते हैं
ख़ुशी को जी रहे हैं बार-बार!!
प्रतिभा प्रसाद |
No comments:
Post a Comment