उपाय

एक महाशय ने पूछा 
बाढ़ से बचने का कारगर उपाय 
मैंने बताया ,
नदियाँ गहरी कर दी जाएँ 
उन्होंने फरमाया ,
बहुत खर्चीला है |
दूसरा उपाय बताया ,
पेड़ लगवाए जाएँ 
उन्होंने फरमाया ,
समय लम्बा खिंच जाएगा 
मैंने खीझकर कहा ,
है एक आसान उपाय 
जो न तो है खर्चीला 
और न ही होगा उसमें समय का अपव्यय 
वे हुए परेशान 
मैंने बताया,
किसी प्रसिद्ध मंदिर में जाइए 
घंटा बजाइए 
प्रार्थना कीजिए
हे प्रभु पानी मत बरसना 
बाढ़ मत लाना 
तुम्हीं हो बाढ़ से बचाने का कारगर उपाय |
                                                                 प्रतिभा प्रसाद |

No comments:

Post a Comment