सुकमा पर क्यों हुए मौन हम

.......सुकमा पर क्यों  हुए मौन हम  .... प्रतिभा प्रसाद कुमकुम

_________________
सुकमा पर क्यों हुए मौन हम
रक्त रंजित लाल देखकर मां है मौन
सदमे में अब बोलेगा कौन
कारण और निवारण सब जानते हैं
अमल में लाएगा कौन
आक्रोश को उबलने दो
तुफान के पहले की खामोशी
रचेगा नया इतिहास
आसुरी शक्ति प्रचंड
 शिखर पर चढ़ करे प्रहार
चाहे जितना करे
नर संहार का नर्तन
भोले शंकर के तांडव पर
सब हो जाएगा मौन
बस इंतजार है उस तांडव का
लाएगा न्याय दिलाएगा न्याय
सुकमा के उन शहीदों को
सुकमा पर इसीलिए सब हैं मौन
करने वाले कहते नहीं
सिंहनाद गर्जन कर देतें हैं परिणाम ।


🌹.    प्रतिभा प्रसाद कुमकुम जमशेदपुर।
          27.4.17.... सर्वाधिकार सुरक्षित ।

No comments:

Post a Comment